70 की उम्र में माँ बनी दलजिंदर कौर

आईवीएफनई दिल्ली| अमृतसर की दलजिंदर कौर 70 साल की उम्र में मां बनी हैं। उन्होंने 19 अप्रैल को आईवीएफ (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक से बेबी ब्वॉय को जन्म दिया। इस बच्चे को पाकर वे बेहद खुश हैं। उन्होने अपने  बेटे का नाम अरमान सिंह रखा है।

आईवीएफ से मिली कामयाबी

दलजिंदर कौर की उम्र 72 साल है। जबकि उनके पति मोहिंदर सिंह गिल 79 साल के हैं। दलजिंदर 2013 से यह ट्रीटमेंट ले रही हैं। इस केस में दो बार ट्रीटमेंट फेल हो जाने के बाद तीसरी बार में नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डॉक्टर्स को कामयाबी मिली|

बेटे के पैदा होने से खुश दलजिंदर ने कहा, ‘मेरी लाइफ अब पूरी हुई है| ये सपने सच होने जैसा है’।

डॉ. अनुराग बिशनोई के मुताबिक, ‘दोनों ही बच्चे की बच्चे के लिए लगातार कोशिश करते रहे। दो बार आईवीएफ ट्रीटमेंट फेल होने के बाद, आखिरकार कौर जुलाई में प्रेग्नेंट हुईं। दलजिंदर 2013 में पेपर में आईवीएफ के बारे में पढ़कर हमारे पास आई थीं’|

डॉक्टर्स ने बताया कि कोई भी बुजुर्ग महिला आईवीएफ के जरिए मां बन सकती है, लेकिन हरेक के लिए यह संभव नहीं है। यह अच्छी बात है कि कौर का मेडिकल रिकॉर्ड बहुत अच्छा था और वह कंसीव होने के लिए पूरी तरह फिट थीं। आखिरकार तीसरी कोशिश में हम सफल रहे|

LIVE TV