आज घोषित हो सकता है IBPS का परिणाम

नई दिल्‍ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन बोर्ड ने आफिस असिस्‍टेंट की परीक्षा कराई थी, जिसका रिजल्‍ट आज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकता है। बताया जा रहा है कि आईबीपीएस आज 24 नवंबर को इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है।

आईबीपीएस आज

आईबीपीएस ने 12 नवंबर, 13 नवंबर और 19 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें लाखों अभ्‍यार्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में इतने ज्यादा उम्मीदवार हैं कि इसमें से तीन लाख उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए चुना जाएगा और उसमें से चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।

मेंस परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2016 को किया जाएगा और उसमें प्री-परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे। प्री के रिजल्ट आने और मेंस परीक्षा के बीच ज्यादा समय न होने की वजह से पास होने वाले उम्मीदवारों को बिना वक्त गवांए तैयारी में जुटना होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार जो नंबर हासिल करेंगे वो इक्यू पर्सनटाइल तरीके से दिए जाएंगे। साथ ही इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को रिजनल रुरल बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

रिजल्ट देखने के लिए – अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं और उसके बाद IBPS RRB Office Assistant Result लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपने नतीजे देख लें। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश के बैकों में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा, इंटरव्यू करके योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।

LIVE TV