आईपीएस अफसर बस्तर IG सुंदर राज पी बस्तर एसपी दीपक झा AK-47 लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए निकले

रिपोर्टर : विजय पचौरी

 

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है और बस्तर में भी शिवभक्त अलग अलग स्थानों में भगवान शंकर के दर्शन को पहुंच रहे हैं।

 

जगदलपुर में भी बहुत प्राचीन शिवलिंग है जो गुप्तेश्वर छत्तीसगढ़ से लगे राज्य उड़ीसा में स्थापित है। यह इलाका नक्सलियों के कब्जे का बताया जाता है बावजूद इसके श्रद्धालु पूरी भक्ति से यहां पहुँचते हैं।

ये भी पढ़े :धूम धाम से मना दमोह में शिवरात्रि का पर्व।

भगवान शिव पर तो उन्हें पूरा भरोसा होता ही है साथ ही बस्तर पुलिस भी यहां भगवान का दूसरा रूप बनकर भक्तों की सुरक्षा में तैनात रहती है। और आज खुद सुरक्षा में आईपीएस अफसर बस्तर IG सुंदर राज पी बस्तर एसपी दीपक झा AK-47 लेकर सुरक्षा में जंगल पर निकले है।

ये भी पढ़े :झाबुआ एक शाम हारे के नाम,बाबा खाटू श्याम के गूंजे नारे

जगदलपुर से 25 किलोमीटर दूर तिरिया का जंगल पड़ता है और इसी इलाके से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुप्तेश्वर बाबा शंकर के दर्शन करने पहुंचते हैं यह इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है और श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए इन इलाकों में जवानों को तैनात किया जाता है।

ये भी पढ़े :अमेरिका से आ रहे पेपर पर रोक क्यों ?,कारोबारियों को दिक्कत

आज बस्तर के 2 आईपीएस अफसर हाथ में AK-47 लेकर जवानों के साथ गाड़ी में बैठकर जंगल के टेढ़े मेढ़े रास्ते होते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने और यहां का हाल चाल पूछने पहुंचते हैं यह पहली बार देखा है कि बस्तर में तैनात आईपीएस अफसर खुद सुरक्षा में AK-47 लेकर निकल जाते हैं।

ये भी पढ़े :मंदिरो में हर हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के गूंजें नारे

अपने जवानों के साथ पहुंचे दोनों आईपीएस अफसर को श्रद्धालुओं ने अपने साथ पाकर खुशी जाहिर की वहीं सुरक्षा में लगे जवानों का भी मनोबल काफी बढ़ा है जवान हमेशा ही जंगलों में सुरक्षा के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन अपने साथ अपने अफसर को पाकर उनके चेहरे भी खुश नजर आए दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बस्तर आईजी और बस्तर एसपी को अपने साथ पाकर हमें यहां तक पहुंचने में कोई तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ा 2019 में इसी इलाके से नक्सली घुसने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़े :हॉलीवुड की इस जोड़ी ने तलाक पर किया बड़ा खुलासा

जिस पर जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ में 6 माओवादी मार गिराए थे उसके बाद से यह इलाका पूरी तरह से शांत हो चला है समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईपीएस अफसर पहुंच गए यहां का हाल-चाल भी जानते हैं

LIVE TV