आईपीएल : मुंबई ने पुणे को 160 पर रोका

आईपीएलमुंबई।  मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 28वें मैच में 160 रनों पर ही रोक दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पुणे की शुरुआत देखकर बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।

राहुल त्रिपाठी (45) और अजिंक्य रहाणे (38) की सलामी जोड़ी ने पुणे को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 76 रन जोड़े। क्रुणाल पांड्या की जगह इस मैच में उतरे लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपनी ही गेंद पर रहाणे का कैच पकड़ मुंबई को पहली सफलता दिलाई।

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे राहुल को भी कर्ण ने अपना शिकार बनाया। पोलार्ड द्वारा लपके गए राहुल ने 31 गेंदें खेलीं और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए।

सलामी जोड़ी के जाने के बाद पुणे की टीम लगातार विकेट खोती रही। हरभजन सिंह ने पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ (17) को बोल्ड कर अपने टी-20 करियर के 200 विकेट पूरे किए।

इस संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स (17) एक बार फिर विफल रहे। मिशेल जॉनसन ने उनकी गिल्लियां बिखेरीं। पिछले मैच के हीरो महेंद्र सिंह धौनी (7) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर पुणे को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद मनोज तिवारी ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रनों की अहम पारी खेल टीम को 150 का आंकड़ा पार कराया। उन्हें आखिरी ओवर में बुमराह आउट किया। डेनियल क्रिस्टीयन आठ और वॉशिंगटन सुंदर दो रन पर नाबाद लौटे।

मुंबई की तरफ से कर्ण और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। जॉनसन और हरभजन को एक-एक सफलता मिली।

LIVE TV