आईपीएल-12 : कोलकाता करेगी गेंदबाजी, जीत के लिए पंजाब ने किए ये बदलाव

मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में उतर रही हैं जहां कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मुजीब उर रहमान और डेविड मिलर को बाहर कर पंजाब ने सैम कुरैन और एंड्रयू टाई को मौका दिया है।

कोलकाता ने पिछले मैच की तुलना में इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है।

फ्रांस ने अजहर पर रोक लगाने की वैध मांग की बिना शर्त समर्थन, जब्त होगी सारी संपत्ति

टीमें :

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरैन, अर्शदीप नाथ, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर।

LIVE TV