वार्नर की पराक्रमी पारी से IPL के फाइनल में पहुंची हैदराबाद

आईपीएलनई दिल्ली| गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फिरोज शाह कोटला मैदान में खेले गये आईपीएल-9 के दुसरे क्वालीफायर मैच में हैदराबाद ने गुजरात को 4 विकेट से हराते हुए आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है| हैदराबाद की खिताबी भिड़ंत रविवार को बैंगलोर की टीम के साथ होगी|

आईपीएल के फाइनल में हैदराबाद

शुक्रवार रात खेले गये इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया| पहले बैटिंग करते हुए गुजरात लैयंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर पर 162 रन बनाए|

जवाब में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी| वॉर्नर 58 बॉल में 93 रन बना कर नाबाद रहे। इसमें 11 चौके और 3 छक्के लगाए। हैदराबाद ने 4 विकेट से ये जीत जीत दर्ज की|

हालाँकि, हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही| सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए| उनके बाद आये हेनरिक्स 11 रन पर आउट हो गये और युवराज सिंह भी 8 रन के निजी स्कोर पर आसान कैच दे कर लौट गए| गुजरात की ओर से ड्वेन ब्रावो और शिविल कौशिक ने 2-2 विकेट लिए|

इससे पहले गुजरात की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही| तीसरे ओवर में ओपनर एकलव्य द्विवेदी 5 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट को कैच थमा बैठे| इसके बाद आए कप्तान सुरेश रैना भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|

गुजरात की और से सबसे ज्यादा रन एरॉन फिंच ने बनाये| उन्होनें 32 गेंदों में 50 रन बनाये| जबकि ड्वेन ब्रावो ने 10 गेंदों में 20 रन बनाये|

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-9 के फ़ाइनल में हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से होगा| विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी इन दोनों ही टीमों के बीच एक ज़बरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है|

LIVE TV