आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर एक पारी में खड़ा करने वाली ये चार टीमें

2013 में बैंगलोर ने पुणे के खिलाफ बनायें 263 रन

बैंगलोर ने 2013 में पुणे वॉरीयर्स इंडिया के विरुद्ध 263 रन 5 विकेट खोकर बनाये थे इस मैच में क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ 175 रनो की पारी महज 66 गेंदो में खेली | जिसमें 17 छक्के और 13 चौके जड़े थे |

बैंगलोर ने 2016 में गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ 248 रनों विशाल स्कोर

गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आर सी बी ने 14 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 248 रनो का पहाड़ खड़ा किया | इस मैच में कोहली और ए बी डिविलयर्स के नाबाद 129 और 104 रनो की पारी ने RCB को मजबूत कर दिया | गुजरात ने 18.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई और बैंगलोर ने यह मैच 144 रनो के बड़े अंतर से जीत लिया |

चेन्नई ने 2010 में राजस्थान के ख़िलाफ़ 246 रनो का बड़ा स्कोर दिया

3 अप्रैल 2010 को चेन्नई के एम ए चितंबरम स्टेडीयम में चेन्नई ने 246 रानी का विशाल स्कोर खड़ा किया था | मुरली विजय ने 56 गेंदो पर 127 रन बनाकर राजस्थान के गेंदबाजो कि कमर तोड़ दी |

कोलकाता ने 2018 में पंजाब के ख़िलाफ़ 245 रन बनाये

कोलकाता नाइट राइडर ने किंग इलेवेन पंजाब के ख़िलाफ़ 2018 में इंदौर के होलकर स्टेडीयम में 245 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था | यह स्कोर IPL का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना | इस मैच में सुनील नारायण ने 36- के साथ नीव रखी और शानदार 75 रनो की पारी खेली |

LIVE TV