आईएस ने लीबिया में 6 बंधकों की हत्या की : संरा

त्रिपोली। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन ने पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अक्टूबर में अल-फोकहा में हमले के दौरान बंधक बनाए गए छह लोगों की हत्या कर दी थी और इस हमले को ‘विशेष रूप से घृणित’ करार दिया।

मिशन ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, “अल-फोकहा शहर में 28 अक्टूबर को आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट) के हमले में बंधक बनाए गए छह लोगों की हत्या विशेष रूप से घृणित है।”

बयान के अनुसार, “इस तरह की संवेदनहीन हत्या अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन है।”

झारखंड के पूर्व मंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार

लीबियाई मीडिया ने अल-फोकहा के आस-पास जुफरा क्षेत्र के अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में रविवार को कहा कि आईएस ने बंधक बनाए गए 10 बंधकों में से छह की हत्या कर दी है।

LIVE TV