आईएस के हैकर्स ने 70 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की एक ‘हिटलिस्ट’ जारी की

hacker_144352817542_650x425_092915052917ब्यूरो/नई दिल्ली :-आईएस के हैकर्स ने 70 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की एक ‘हिटलिस्ट’ जारी की है। आईएस के मुताबिक ये सैनिक सीरिया में आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले की कार्रवाई में शामिल रहे हैं। आतंकी संगठन ने अपने समर्थकों से कहा है कि ‘ये जहां भी हैं, उन्हें मार डालो’।

द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स का संबंध ब्रिटेन से है और वे खुद को ‘इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिविजन’ कहते हैं।

उन्होंने अमेरिकी सेना के 70 से ज्यादा कर्मचारियों के नाम, उनके घर के पते और फोटो इंटरनेट पर डाले हैं। इन कर्मचारियों में महिलाएं भी शामिल हैं। हैकर्स ने अपने समर्थकों से कहा है कि ‘ये लोग जहां भी हैं उन्हें मार डालो। उनके घरों पर दस्तक दो और उनके सिर कलम कर दो। उन पर हमला करो, उनके चेहरे पर गोली मारो या बम से उड़ा दो।’

इस समूह ने दावा किया है कि ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय में भी उनका एक जासूस है। समूह ने धमकी दी है कि भविष्य में वह ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालित करने वाले सदस्यों के नाम भी सार्वजनिक करेगा।
संवाददाता:- अक्षय कुमार

LIVE TV