आईएस की ऑनलाइन गतिविधियां 2016 में घटीं

आईएसरियाद| सऊदी अरब के एक आतंकवाद रोधी अभियान ने कहा है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ऑनलाइन गतिविधियों में इस साल भारी गिरावट आई है। यह जानकारी मीडिया रपट से सोमवार को मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सकीना (शांति) अभियान साल 2014 से आईएस की ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी कर रहा है। उस साल आतंकी संगठन की ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री की दरें सबसे ज्यादा थीं।

साल 2015 में आइएस प्रतिदिन दृश्य और श्रव्य सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करते थे, जो घटकर अब प्रति सप्ताह करीब एक हो गया है।

आतंकियों की भर्ती और आतंकवादी विचारधाराओं के लिए आइएस सोशल मीडिया वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहा है।

आतंकी संगठन की गतिविधियों में ह्रास आतंकियों या आतंकी संगठनों के पोस्ट को रोकने के सोशल नेटवर्क के प्रयासों के कारण हुए होंगे और यह भी हकीकत है कि आईएस इराक और सीरिया में अपने अधीनस्थ इलाकों को बचाने में व्यस्त है।

अलकायदा संगठन के समर्थन से आतंकी विचारों के तेजी उभरने के बीच एक गैर सरकारी अभियान सकीना साल 2003 में शुरू किया गया था।

आईएस की गतिविधियों से सऊदी अरब के बुरी तरह प्रभावित होने के बाद इसने हाल के वर्षो में अपने प्रयास तेज किए हैं।

आतंकियों के पोस्ट और इस्लाम की तोड़मरोड़ कर व्याख्या का आईएस द्वारा प्रचार किए जाने का जवाब देने लिए सकीना के सदस्य चैट रूम (चर्चाकक्षों) और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं।

LIVE TV