आईएसएल 6 : हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराकर, टॉप पर पहुंची एफसी गोवा टीम

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एफसी गोवा टीम ने हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराकर लिस्ट में टॉप पर पहुँच गयी है. यह गोवा टीम की लगातार तीसरी जीत है. इसी जीत के साथ ही गोवा एफसी अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुँच गयी है.

आईएसएल 6

इस पूरे सीजन में गोवा एफसी की ये 10 वीं जीत है जबकि हैदराबाद को कुल 16 मैचों में 13 में हार का सामना करना पड़ा है. गोवा एफसी के 16 मैच जीतकर कुल 33 अंक हासिल किये बल्कि उसने दो बार के चैंपियन एटीके को पीछे करते हुए पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है.

8 वें मिनट में ही बना ली बढ़त-

मेजबान गोवा एफसी को सटीक शुरुआत के साथ ही 8वें मिनट में बढ़त लेने का मौका मिल गया है.  कीचंद सिंह ने फेरान कोरोमिनास को पास दिया, लेकिन कोरो का शॉट सीधे हैदराबाद के गोलकीपर लक्ष्मीकांत काट्टीमनी के हाथों में चला गया.

 शाहीनबाग कांड पर इस युवा सांसद का यह बयान, मुगल वंश पर कस दिया तर्ज!

गोवा ने अपना जारी आक्रमण जारी रखा और 19वें मिनट में उसने मैच में बढ़त बना ली. गोवा एफसी के लिए जीत का गोल फ्रांसीसी मिडफील्डर हुगो बोउमोस ने मंडार राव देसाई की मदद से किया.ये गोल बोउमोस का सीजन का यह सातवां गोल है.

LIVE TV