आईएसएल : मुंबई के सामने अपने घर में कोलकाता को रोकने की चुनौती

आईएसएल मुंबई। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण में मंगलवार को मुंबई सिटी एफसी का सामना घरेलू दर्शकों के सामने पूर्व चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता से होगा। मुंबई को अपनी जीत की लय बनाए रखने के लिए कोलकाता कठिन चुनौती साबित हो सकता है।

मुंबई सिटी एफसी ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैच जीते हैं। इस टीम के खिलाफ अब तक एक भी गोल नहीं हुआ है, मुंबई भी दोनों मैचों में एक-एक गोल ही कर सकी है।

कोच एलेक्जेंडर गुइमाराएस अपनी टीम के अच्छे खेल से खुश होंगे। कोलकाता को भी अब तक हार नहीं मिली है। उसने अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को अपने घर में बराबरी पर रोका था और इसके बाद दूसरे मैच में केरला ब्लास्टर्स को मात दी थी।

कोस्टारिका के गुइमाराएस ने कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच से पहले कहा, “हम सीजन की शुरुआत से खुश हैं। इस तरह के लीग में हमेशा चौकन्ना रहना होता है। शुरुआत अच्छी है लेकिन लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। यहां न तो जश्न के लिए समय है और न ही हार पर रोने के लिए। हमें हमेशा प्रतिस्पर्धी बने रहना होगा।”

आईएसएल में कोई आसान मैच नहीं होगा क्योंकि गुणवत्ता के लिहाज से टीमों के बीच काफी कम अंतर है। अपने हिस्से आई दो जीत के बाद गुइमाराएस और उनके खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज होंगे, लेकिन उन्हें इस बात का पूरा आभास है कि कोलकाता उनकी जबरदस्त परीक्षा लेगा।

गुइमाराएस ने कहा, “कल का मैच काफी कठिन होगा क्योंकि कोलकाता के लिए पिछले संस्करण में खेल चुके कई खिलाड़ी इस बार भी टीम में बने हुए हैं। खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों पर उसने अधिक भरोसा जताया है। उन्हें एक दूसरे के खेल का अच्छा ज्ञान है। हमें मैच पर ध्यान लगाए रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।”

दूसरी ओर, जोस मोलिना की टीम कोलकाता भी मुकाबले के लिए तैयार है। मोलिना मानते हैं कि यह एक शैली में खेलने वाली दो टीमों का मैच है और इस कारण यह काफी रोचक होगा।

मोलिना ने कहा, “हम जानते हैं कि यहां हमारा सामना एक मजबूत टीम से होगा। इस टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। इसके खाते में छह अंक हैं। बिल्कुल साफ रिकार्ड है इसका। मुंबई ने अच्छी शुरुआत की है। हम इस टीम के खिलाफ अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे। हमारी शैली एक जैसी है, लिहाजा यह मैच काफी रोचक होगा।”

मुंबई के मार्की खिलाड़ी डिएगो फोर्लान ने अब तक अपनी टीम की तरफ से हुए दोनों गोलों में अहम भूमिका निभाई है। कोलकाता के पास हालांकि उरुग्वे के इस सुपरस्टार के लिए कोई खास रणनीति नहीं है।

मोलिना ने कहा, “हमने डिएगो के लिए कोई खास तैयारी नहीं की है। मैं किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहता। मैं मानता हूं कि अग्रिम पंक्ति, मिडफील्ड और डिफेंस में उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम एकजुट होकर मुम्बई के खिलाफ अपनी रक्षापंक्ति संभाले और हम जानते हैं कि मुंबई के स्ट्राइकरों को कैसे रोकना है।”

बहरहाल, मंगलवार को मुंबई फुटबाल एरेना में जो भी टीम जीतेगी, वह आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

 

LIVE TV