दाढ़ी कटवाने और लड़कियों के कम कपड़े पहनने पर जुर्माना

आईएसआईएसवाशिंगटन। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्‍टेट ऑफ इराक एण्‍ड सीरिया यानि आईएसआईएस वैसे तो हमेशा अपनी क्रूरता के लिए सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार वह  अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में नए तरह का जुर्माना लगाकर चर्चा में है।

आईएसआईएस के नए टैक्‍स

एक रिसर्च के अनुसार आईएसआईएस अपने घटते प्रभाव से चिंतित है और धन की कमी से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए आईएस ने अब दाढ़ी कटवाने पर सौ डॉलर (6700 रुपये) और चुस्‍त  कपड़े पहनने वाली महिलाओं पर 25 डॉलर (1700 रुपये) का जुर्माना लगाया है।
रिसर्च करने वाली संस्‍था ‘आईएचएस’ के वरिष्ठ विश्लेषक लुडोविको कार्लिनो ने कहा, ‘इस्लामिक स्टेट ने तेल राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए यह जुर्माना लगाया है। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल सितंबर से अब तक इस तरह के तमाम टैक्‍स लग चुके हैं।’

इस्‍लामिक स्‍टेट की तरफ से दाढ़ी हल्की करवाने पर भी 50 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। पारंपरिक कपड़े सही ढंग से नहीं पहनने पर पुरुषों पर पांच डॉलर जबकि चुस्‍त कपड़े पहनने पर महिलाओं पर 25 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

आंखों से पर्दा हटाने पर 10 डॉलर का जुर्माना तय हुआ है। इसके अलावा मोजे या दस्ताने नहीं पहनने पर महिलाओं पर 30 डॉलर का जुर्माना लग सकता है। सिगरेट का पैकेट रखने पर पुरुषों पर 46 डॉलर जबकि महिलाओं पर 23 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।

LIVE TV