आईएनएक्स मीडिया(IXN Media) मामले पर सुनवाई आज, चिदंबरम पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

आईएनएक्स मीडिया(IXN Media) मामले में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होनी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आज चिदंबरम की जमानत याचिका पर अहम् सुनवाई होनी है. न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ इस मामले पर आज यानि मंगलवार को सुनवाई की जाएगी.

आईएनएक्स मीडिया(IXN Media)

लंच के बाद मेहता पीठ के समक्ष पेश हुए और कहा कि दिन में पारित किए गए आदेश को लागू करने में अधिकार क्षेत्र की दिक्कतें आएंगी। मेहता के कथन का संज्ञान लेते हुये पीठ ने कहा कि सीबीआई निचली अदालत से चिदंबरम को मंगलवार तक पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध करने के लिये स्वतंत्र है।

पीठ ने कहा कि वह चिदंबरम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने और बाद में उन्हें हिरासत में देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर पांच सितंबर की जगह तीन सितंबर को सुनवाई करेगी।

देर रात 20 IAS और 4 PCS अफसरों के तबादले, मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर

भोजन से पहले के सत्र में शीर्ष अदालत ने निचली अदालत से कहा था कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने के आग्रह पर आज ही विचार करे।

इससे पहले चिदंबरम ने न्यायालय से कहा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल नहीं भेजा जाये बल्कि घर में ही नजरबंद कर दिया जाए। शीर्ष अदालत ने कहा था कि यदि निचली अदालत सोमवार को ही चिदंबरम के अंतरिम जमानत के अनुरोध पर विचार नहीं करती है तो उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि और तीन दिन के लिए बढ़ा दी जाएगी।

LIVE TV