सिर्फ ही आईएएस और पीलीएस ने ही दिया अपनी संपत्ति का हिसाब

एक जनवरी 2017 से 14 मई 2019 तक करीब ढाई वर्ष की अवधि में उत्तराखंड में सिर्फ छह आईएएस, 11 पीसीएस अधिकारियों ने अचल संपत्ति अर्जित करने की सूचना उत्तराखंड शासन को दी है।
संपत्ति का हिसाब

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने कार्मिक विभाग के लोक सूचना अधिकारी से प्रदेश में कार्यरत आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के अचल संपत्ति अर्जित व हस्तांतरण की सूचना देने संबंधी सूचना मांगी थी।

इस पर प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश पर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के लोक सूचना अधिकारी/अनु सचिव ने अपने 14 मई 2019 से अचल संपत्ति अर्जित, हस्तांतरित करने की सूचना एक जनवरी 2017 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक देने वाले छह आईएएस, 11 पीसीएस अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराई है।
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के लोक सूचना अधिकारी की ओर से नदीम को उपलब्ध कराई गई अचल संपत्ति क्रय की सूचना उपलब्ध कराने वाले 6 आईएएस अधिकारियों में एस रामास्वामी, अतुल कुमार गुप्ता, इंद्रधर बौडाई, ईवा आशीष, डॉ. भूपिंदर कौर औलख और रविनाथ रमन शामिल हैं।

नदीम को उपलब्ध 1 जनवरी 2017 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि (14 मई 2019) तक अचल संपत्ति क्रय करने की अनुमति लेने वाले पीसीएस अधिकारियों की सूची में बीर सिंह बुदियाल, चंद्र सिंह धर्मशक्तु, रुचि मोहन रयाल, अभिषेक त्रिपाठी, राकेश चंद्र तिवारी, शिव कुमार बरनवाल, हरगिरी, कुसुम चौहान, योगेंद्र सिंह और गोपाल सिंह शामिल है।
LIVE TV