कैलिफोर्निया : IIT स्टूडेंट ने प्रोफेसर की हत्या से पहले बीवी की भी जान ली थी

आईआईटी स्टूडेंटलॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया विश्‍वविद्यालय में प्रोफेसर की हत्‍या से पहले भारतीय छात्र ने अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी। इसके बाद 3200 किलोमीटर गाड़ी चलाकर वह यूनिवर्सिटी पहुंचा, जहां प्रोफेसर को गोली मारने के बाद उसने खुद भी खुदकुशी कर ली। छात्र की पहचान मैनक सरकार के रूप में की गई है। छात्र आईआईटी स्टूडेंट है और खडग़पुर से 2000 में पासआउट हुआ था।

आईआईटी स्टूडेंट का सुसाइड नोट

बुधवार को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पीएचडी का भारतवंशी छात्र मैनक सरकार ने यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर विलियम क्लग की गोली मारकर हत्या की, फिर अपनी भी जान ले ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को बंदूक के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला था जिससे इस घटना का सच सामने आया।

लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि मैनक सरकार के लिखे सुसाइड नोट में यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की हत्या के कारणों का जिक्र है। सरकार ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पीएचडी कोड प्रोफेसर क्लग ने चुरा लिए थे। इस साल के सेमेस्टर परीक्षा में ग्रेड नहीं दे रहे थे। वह लगातार उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे।

गौरतलब है कि सरकार ने एक फेसबुक पोस्ट में भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। उसने प्रोफेसर क्लग के बारे में पोस्ट में लिखा था कि वह मानसिक रोगी हैं। पोस्ट के जरिये उसने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों को प्रोफेसर क्लग से दूरी बनाकर रखने के लिए सचेत किया था। वह छात्रों का फायदा उठाते हैं, उनका शोषण करते हैं। इस बीच पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि आखिर मैनक ने अपनी पत्नी ऐश्‍ले की जान क्यों ली।

लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट में पुलिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि आईआईटी स्टूडेंट मैनक स्कूल में एक डॉक्टरेट उम्मीदवार था। बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैंपस बंद कर दिया गया था। अब इसे खोल दिया गया है।

इससे पहले पुलिस के प्रवक्ता टोनी आईएम ने एएफपी को बताया था कि गोलीबारी बोएल्टर हाल में सुबह दस बजे से कुछ पहले हुई। बोलस्टर हाल इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है।

LIVE TV