12 वीं के बाद नहीं बैठना पड़ेगा खाली, जल्दी कर लें आईआईएम के कोर्स में आवेदन

अगर आप 12वीं के बाद मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो आईआईएम रोहतक ने पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एमएमएस) कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि अगर आप इस कोर्स को तीन वर्ष के बाद छोड़ना चाहते हैं तो आपको बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(बीएमएम) की डिग्री मिल जाएगी। पांच वर्ष पूरे करने के बाद एमएमएस की डिग्री मिलेगी।

आईआईएम के कोर्स

यह योग्यता है जरूरी
– 10वीं और 12वीं में कम से कम 75-75 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 70 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता है। आवेदक की आयु 31 जुलाई 2019 को अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए।

सीटों की संख्या : 160
आवेदन शुल्क : 3540 रुपये

अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज…

यह होगा पेपर का पैटर्न

परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न आएंगे। इसमें 40 अंकों के क्वांटिटेटिव एबिलिटी के 40 प्रश्न, 40 अंकों के लॉजिकल रीजनिंग के 40 प्रश्न और 40 अंकों के वर्बल एबिलिटी के 40 प्रश्न शामिल हैं। यह परीक्षा 120 मिनट की होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 मई
आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथि : 17 मई
पर्सनल इंटरव्यू की तिथि : 14 से 16 जून
चयन सूची जारी होने की तिथि : जुलाई 2019

 

LIVE TV