आंध्र प्रदेश में कुछ मतदान केंद्रों पर फिर से हो सकती है वोटिंग, चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग से की बात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी: हो सकता है कि खराब ईवीएम की वजह से लौटे मतदाताओं फिर मतदान केंद्र न आएं। इसे देखते हुए ऐसे केंद्रों पर दोबारा मतदान की जरूरत है जहां सुबह 9.30 तक मतदान शुरू नहीं हो पाया।

चंद्रबाबू नायडू

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक मतदाता गुलाम मोहम्मद ने कहा कि इस बार हम एक ऐसे व्यक्ति के लिए वोट करना चाहेंगे जो संसद में हमारे मुद्दों को उठाए। हम इस क्षेत्र में शांति चाहते हैं। वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

एआईएमआईएम अध्यक्ष, हैदराबाद से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट। ओवैसी यहां से तीन बार से सांसद हैं।

मतदान केंद्रों पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए जाने की भी कुछ खबरें सामने आ रही हैं। नोएडा में सेक्टर 15ए के एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार पर नमो फूड पैकेट बंटवाने का आरोप है।

लोकसभा चुनाव: बालियान में अबतक पड़े इतने फीसद वोट

देश की 91 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच इन सीटों के लिए जो आंकड़े आए हैं, उनके मुताबिक सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग हुई है।

आंध्र प्रदेश में जन सेना विधायक मधुसूदन गुप्ता पर अनंतपुर जिले में एक ईवीएम तोड़ने का आरोप है। पुलिस ने किया गिरफ्तार। आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लोकसभा के साथ ही हो रहे हैं।

मुजफ्फरनगर से भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार संजीव बाल्यान ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बाबत चुनाव आयोग में शिकायत भी की है।

LIVE TV