अभी अभी : सोनू ने फिर दिया आफत भरा बयान, पूरे देश में मच सकता है हल्ला

अज़ान विवादमुंबई : अज़ान विवाद की वजह से सोनू निगम की पूरे देश में निंदा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सोनू को झेलना पड़ रहा है. सोनू ने अज़ान वाले ट्वीट पर अब भी टिके हुए हैं और उन्होंने सभी विरोधियों को करारा जवाब दिया है.  सोनू का ये जवाब एक बार फिर से पूरे देश में हल्ला मचा सकता है.

सोनू ने सभी को ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए कहा, ‘आपका पक्ष आपका मानसिक स्तर बताता है. मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर प्रयोग करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए.’

अज़ान विवाद

इसके बाद सोनू ने ट्वीट किया कि इसके बाद सोनू निगम ने एबीपी न्यूज के एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, ‘मेरा बयान अज़ान या आरती के लिए नहीं है बल्कि लाउडस्पीकर के लिए है.’

सोनू के इस ट्वीट का सपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ नेता ने किया. अहमद पटेल ने लाउडस्पीकर को जरुरी नहीं बताते हुए सोनू निगम का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा, ‘नमाज के लिए अज़ान महत्वपूर्ण है. आज के मॉडर्न जमाने में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है.’

सोनू ने लिखा है, ‘मैं अहमद पटेल का सम्मान करता हूं. सेंसिबल लोग इस तरह किसी बात का मतलब निकालते हैं.’

म्यूजिक कंपोजर साजिद खान ने लिखा था, ‘सबके अपने विचार होते हैं लेकिन उन्हें बिना किसी की फीलिंग्स को आहत करते हुए व्यक्त करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आप समझेंगे.’

सोनू ने साजिद की बात का भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘अगर आप एक मुस्लिम नहीं बल्कि भारत के नागरिक की तरह होकर सोचेंगे तो पता चलेगा कि लोग किस बारे में बात कर रहे हैं, प्यार.’

कल सुबह सोनू के ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ. सोनू ने अज़ान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को अनुचित कहा था.

LIVE TV