कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लगाया साजिश रचने का आरोप, किया राज्यसभा चुनाव में जीत का दावा

अहमद पटेलआणंद| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सोमवार को भरोसा जताया कि वह मंगलवार के राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने गुजरात में सत्ताधारी भाजपा पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।

लालू परिवार की बेनामी संपत्ति खरीद रहे अवैध रेत खनन माफिया

पटेल ने कहा, “44 विधायकों के अलावा हमें जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और (बागी नेता) शंकरसिंह वाघेला का समर्थन प्राप्त है।”

उन्होंने कहा, “मैंने शरद पवारजी से बात की है और उन्होंने कांग्रेस को पूरी मदद का वादा किया है। उन्होंने एक व्हिप भी जारी किया है। जहां तक शंकर सिंह वाघेला की बात है, तो उन्होंने खुद से वादा किया है कि वह मुझे वोट देंगे और मैं मानता हूं कि वह अपना वादा पूरा करेंगे।”

उनके ऊपर और कांग्रेस के विधायकों के ऊपर सर्विलांस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, “यह एक टुच्चागीरी का उदाहरण है।”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल ने आणंद के पास स्थित एक निजी रेसॉर्ट में संवाददाताओं से कहा, “भाजपा की कोशिशों के बावजूद कल मेरी जीत को लेकर मुझे पूरा भरोसा है और संख्या सभी को चौंका देगी।” कांग्रेस के 44 विधायक इसी रेसॉर्ट में रखे गए हैं।

J&K : सीमा में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को सेना ने किया ढेर

पटेल को 182 सदस्यीय सदन के 176 मौजूदा विधायकों में से 45 प्रथम वरीयता वाले वोटों की जरूरत है। कांग्रेस के छह विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।

वह 44 कांग्रेस के विधायकों, दो राकांपा के और एक जनता दल (युनाइटेड) के विधायक को अपने पक्ष में जोड़ते हैं। वाघेला और उनके करीबी छह अन्य विधायकों को बेंगलुरू नहीं ले जाया गया था और न तो उन्होंने इस्तीफा ही दिया है। वाघेला ने पिछले महीने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV