अस्पताल में सफाई को लेकर शुरू हुई नई पहल, मरीजों की रोज़ बदलनी होगी चादर, तय हुए चादर के रंगों के दिन !

रिपोर्ट – अंशुल जैन

बदायूं : लापरवाह कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए जिला अस्पताल के सीएमएस ने एक नई पहल शुरू की है | इसके तहत अब अस्पताल के बैड पर मरीजों को बिछाई जा रही चादरे रोजाना अलग रंग की होंगी | जिससे मरीजों को भी अच्छा वातावरण मिलेगा साथ ही चादर बिछाने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही भी हो पाएगी |

बदायूं जिले में जिला अस्पताल में मरीजों को अच्छा माहौल देने व लापरवाह कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए सीएमएस में नई पहल शुरू की है | दरअसल, जिला अस्पताल के सीएमएस ने पहल शुरू की मरीज के लिए बैड पर बिछाई जा रही चादरें रोजना अलग रंग की बिछाई जाएंगी |

 

फैक्ट्री संचालक की चल रही दबंगई, परिवार से मारपीट और बेटी से कर रहा छेड़छाड़, पुलिस कर रही आनाकानी !

 

जिससे मरीज को अलग माहौल मिलेगा साथ चादर बिछाने में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही भी उजागर होगी | रोजाना अलग रंग की चादर होने से आसानी से पता भी चल जाएगा कि किस वार्ड में चादर नहीं बदली गई है |

सीएमएस ने बताया कि सोमवार को गुलाबी, मंगलवार को पीच,बुधवार को हरा,गुरुवार को पीला,शुक्रवार को नीला, शनिवार को भगवा और रविवार को सफेद रंग की चादर बिछाई जाएगी |

 

LIVE TV