अस्पताल में चल रहा था मालिक का इलाज, 6 दिनों तक बाहर ही बैठा रहा कुत्ता, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो

जानवरों में अगर किसी वफादार को तलाशा जाता है तो लोग सबसे पहला नाम कुत्ते का बताते हैं। हम सभी को पता है कि कुत्ता काफी वफादार जानवर होता है। वहीं अपने मालिक के हर सुख-दुख में कुत्ता साथ निभाता है। न जाने ऐसी कितनी बातों को हमने सुना होगा लेकिन कभी देखने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। इन्हीं बातों को सत्य करते हुए तुर्की से एक तस्वीर सामने आई। वहीं इस कुत्ते की कहानी जिस किसी ने भी सुनी वो अपने आंसूओं को रोक नहीं पाता। बता दें कि तुर्की में एक कुत्ते के मालिक का अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऐसे में वह कुत्ता मालिक के बाहर निकलने के इंतजार में 6 दिनों तक अस्पताल के बाहर ही बैठा रहा। कुत्ते की वफादारी ने सभी का दिल जीत लिया और इस कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुर्की के उत्तर-पूर्व शहर ट्रैबज़ोन में एक बुजुर्ग (68) के दिमाग में कुछ समस्या आ गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें इलाज के लिए बीते 14 जनवरी को तुर्की के एक अस्पताल में दाखिल करााय गया। बुजुर्ग की तबियत खराब होने की खबर जैसे ही बोनक यानी कुत्ते को मिली और उसे पता चला की उसके मालिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है, उसने मालिक की एम्बुलेंस का अस्पताल तक पीछा किया। मालिक के पीछे-पीछे कुत्ते को आते देख सभी डॉक्टर हैरान रह गए। इसके बाद वह कुत्ता मालिक के स्वास्थ हो जाने तक वहीं बैठा रहा। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि कुत्ते की वफादारी को देख वे लोग उसे हर रोज खाने के लिए कुछ न कुछ देते रहते।

बता दें कि कुत्ते को वापस घर ले जाने के लिए बुजुर्ग की बेटी ने भी खूब प्रयास किया लेकिन वह मालिक के बगैर वहां से हिलने तक को राजी न था। हालांकि एक हफ्ते बाद जब अस्पताल से उसके मालिक की छुट्टी हुई तब आखिरकार वह अपने घर जाने के लिए तैयार हुआ। हफ्ते बाद अपने मालिक को देख कुत्ता काफी खुश हुआ और अपने मालिक के ऊपर चढ़ गया। मालिक ने भी बताया कि वह कुत्ता उनके दिल के बेहद करीब है। वह भी उनसे बेहद प्यार करते हैं।

LIVE TV