भारतीय सेना ने तोड़ दिया मोदी का सपना, एक बात से खतरे में आया ‘मेक इन इंडिया’!

असॉल्ट रायफलनई दिल्ली: एक तरफ देश-विदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ का जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं, वही दूसरी ओर इस मिशन को भारत में ही जबरदस्त झटका लगा है. मेक इन इंडिया के तहत बनने वाली असॉल्ट रायफल एक्स कैलिबर को कमजोर क्षमता का हवाला देते हुए भारतीय सेना ने लेने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़े:-कांग्रेस के लिए ‘सदमा’ बनी मोदी-शाह की जोड़ी, जड़ा वो पंच कि ढूंडे नहीं मिल रहा रास्ता

राइफल फैक्ट्री इशापुर की ओर से बनायी गयी बंदूकें पिछले हफ्ते हुए फायरिंग परीक्षण में बुरी तरह असफल साबित हुई थीं, जिसके बाद थलसेना ने इन राइफलों को खारिज करने का फैसला किया।

आधिकारिक ने बताया कि इन बंदूकों में अत्यधिक खामियां थीं और मैगजीन की पूरी डिजाइनिंग फिर से की जाती तो थलसेना द्वारा इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता था| थलसेना ने दलील दी थी कि परीक्षण के दौरान असॉल्ट राइफल में ज्यादा चमक और आवाज देखी गयी। और ये राइफलें उसकी कसौटी पर खरी नहीं उतरती। उन्होंने कहा कि हथियारों की विश्वसनीयता के पहलू के गहन विश्लेषण की जरूरत है।

यह भी पढ़े:-छह बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जर्मनी के दिग्गज टेनिस स्टार हुए दीवालिया

सशस्त्र बलों के लिए राइफलों की खरीद पर फैसला करने के लिए आज एक उच्च—स्तरीय बैठक बुलायी जा रही है। बैठक में थलसेना की विशिष्ट जरूरतों पर चर्चा की जा सकती है।

इस बैठक में रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों के अलावा थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

LIVE TV