असलम मेवाती के बेटे समेत ३३ सटोरी हुए गिरफ्तार

मेरठ :
लिसाड़ी गेट पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम हिस्ट्रीशीटर असलम मेवाती के मकान पर छापा मारकर उसके बेटे समेत 33 सटोरियों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दो सप्ताह पूर्व भी सट्टा खिलाते पकड़ा गया था।
लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के घंटे वाली गली फिरोजनगर में हिस्ट्रीशीटर असलम मेवाती अपने घर में सट्टा चलाता है। पुलिस जब दबिश देने जाती तो असलम हंगामा कर देता था। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर लिसाड़ीगेट पुलिस ने एसपी सिटी से परमीशन लेकर हिस्ट्रीशीटर के मकान पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके से हिस्ट्रीशीटर के बेटे सद्दाम समेत 33 सटोरियों का पकड़ लिया। तलाशी में सटोरियों से साढे़ आठ हजार रुपये बरामद हुए।
सटोरियों की गिरफ्तारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी हिस्ट्रीशीटर सट्टे का काम बंद नहीं करता, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
गली में लगाए सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने बताया कि असलम मेवाती ने गली में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि पुलिस के आते ही असलम को पता चल जाए। क्षेत्रीय लोगों ने भी कैमरे लगने का विरोध किया था, लेकिन असलम मेवाती ने दबंगई करते हुए कैमरे लगवाए थे।

कब बंद होगा सट्टा
असलम मेवाती के मकान में सट्टा चलता है। पुलिस पकड़कर सटोरियों को जेल भेजती और फिर कुछ दिन बाद असलम सट्टा शुरू कर देता है। दो सप्ताह पहले भी पुलिस ने छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर समेत 17 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इससे पहले भी असलम मेवाती को पुलिस जेल भेज चुकी है।

ये पकड़े गए सटोरिये-
वसीम कुरैशी, इरशाद नूर, आरिफ, नदीम, शादाब, आबिद, सलीम, नसीम, जुबैर, सरताज अब्बासी, साजिद, इकराम, यूनुस, शराफत, आदिल, फरीद, इमरान, राशिद, मोमीन, वसीम पठान, अरशद, मेहरबान, इंतजार और करीम समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV