असम-मेघालय विवाद पर बैठक , गृहमंत्री से मिलेंगे दोनों राज्य के सीएम

अभिनव त्रिपाठी

असम और मेघालय के बीच उपजे सीमा विवाद को लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है। आपको बता दें गुरुवार यानी की आज दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री, देश के गृहमंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। बता दें की दोनों मुख्यमंत्री गुवाहाटी से एक साथ इस बैठक में शामिल होने के लिए निकलेंगे। इस बैठक का आयोजन दिल्ली में शाम के 6 बजे किया जाएगा। जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह से सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सिफारिशें की जाएंगी।

मीडिया के अनुसार मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद मेघालय के सीएम कोनराड सांगमान ने बताया की हमारी कैबिनेट की ओर से मेघालय-असम विवाद को सुलझाने के लिए सभी 3 क्षेत्रीय समितियों की सिफारिशों को मंजूर कर लिया गया है। इन सिफारिशों के अलावा असम सरकार की तरफ से जो सिफारिशें की गई है उस पर भी चर्चा की जाएगी और इनको गृहमंत्री को सौंपा जाएगा।


आपको बता दें की असम कैबिनेट ने भी सीमा संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए अलग-अलग समितियों की सिफारिशों को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच अगस्त से लेकर अभी तक हुई दो बैठकों में इस विवाद को खत्म करने के लिए 3-3 समिति का गठन किया गया है।

LIVE TV