असम की 61और पश्चिम बंगाल की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

एजेन्सी/election-poll_570b249e474c7पश्चिम बंगाल : असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए 61 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों पर भी वोटिंग शुरू हो चुकी है.

असम में कांग्रेस, भाजपा-AGP-BPF गठबंधन और AIUDF के बीच तगड़ा मुकाबला है, वहीँ दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और वाममोर्चा-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

आप को बता दें कि असम में निचले और मध्य असम के इलाके वाली इन सीटों पर 12,699 मतदान केंद्र हैं , जहां 1,04,35,271 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इस चरण में 525 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

असम में शांतिपूर्वक मतदान के लिए यहाँ 50,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. विशेष तौर पर बोडोलैंड क्षेत्र के जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां NDFB (एस) के उग्रवादी सक्रिय हैं. गोआलपाड़ा जिले में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, धुबरी जिले में भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं जिसकी सीमा बांग्लादेश से लगी हुई है. आप को बता दें कि असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं.

LIVE TV