असमंजस में अभ्यर्थी 30 अप्रेल को ईओ और रेलवे का है पेपर

imagesएजेंसी/श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर एक ही दिन दो परीक्षाएं और वो भी दूर-दूर। इसी परेशानी से गुजर रहे हैं राज्यभर के अनेक अभ्यर्थी। हालांकि इस स्थिति से सभी अभ्यर्थी तो प्रभावित नहीं हैं लेकिन बहुत से हैं। दरअसल नगरपालिका में ईओ पद के लिए 25 मार्च से और रेलवे में विभिन्न पदों के लिए 28 मार्च से परीक्षाएं शुरू हैं जो अलग-अलग चरणों में हो रही हैं। हजारों अभ्यर्थियों ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है। तीस अप्रेल को नगरपालिका ईओ और रेलवे दोनों के ही पेपर हैं। फकीरवाली गांव के अभ्यर्थी राकेशचंद्र ने इन दोनों के लिए अप्लाई कर रखा है। राकेश के अनुसार तीस अप्रेल को उसका नगरपालिका ईओ का पेपर जयपुर में सुबह 8 बजे से है। इसी दिन दोपहर में 2.30 बजे दिल्ली में रेलवे का पेपर है। समस्या ये है कि जयपुर वाला पेपर देने के बाद वह दूसरे पेपर के लिए नियत समय पर किसी कीमत पर दिल्ली नहीं पहुंच पाएगा।

ऑनलाइन हैं पेपर

अभ्यर्थियों का तर्क है कि ये दोनों ही पेपर ऑनलाइन हैं। यदि इन्हें जिला मुख्यालयों अथवा संभाग मुख्यालयों पर भी आयोजित कराया जाए तो अभ्यर्थियों के हजारों रुपए और समय बच सकता है। चूंकि पेपर ऑनलाइन हैं इसलिए नकल की गुंजाइश नहीं के बराबर रहती है।

LIVE TV