मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु निर्मित राम-जानकी की मूर्तियां चोरी

छपरा। बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात चोर एक प्राचीन मंदिर (मठ) का ताला तोड़कर अष्टधातु निर्मित राम-जानकी की मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात भावलपुर मठ के मुख्य द्वार में ताला लगाकर पुजारी पास के एक कमरे में सो गए। सुबह जब वे ताला खोलने गए, तब वहां ताला टूटा मिला और मंदिर से राम-जानकी की मूर्ति गायब मिली।

मढ़ौरा के थाना प्रभारी बालेश्वर राय ने गुरुवार को बताया कि मंदिर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के मुताबिक, चोरी की गई राम-जानकी की प्रतिमा अष्टधातु से निर्मित थी, जिसका वजन करीब 15 किलोग्राम बताया जाता है।

मोदी ने उठाया ऐसा कदम की जीत कर भी हार गए राहुल गांधी

आस्था के प्रतीक राम-जानकी की मूर्ति मठ से चोरी हो जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण पुलिस से मूर्ति की बरामदगी और चोरों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

शाहरुख को ऑनस्क्रीन किस करने के सवाल पर कैटरीना ने दिया फनी जवाब

थाना प्रभारी ने बताया कि पुजारी दिनेश दास के बयान पर चोरी की प्राथमिकी मढौरा थाना में दर्ज कर ली गई है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मूर्ति बरामदगी के लिए खोजी कुत्तों के दस्ते की भी मदद ली जा रही है।

LIVE TV