अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, टीम को मिला इनाम

रिपोर्टर नफीस अली

मैनपुरीः जब से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मैनपुरी का पदभार संभाला है तब से अपराधियों के हौसले परास्त होते हुए नजर आ रहे हैं अपराधी अपराध करने की कोशिश करता है तब तक क्षेत्र की पुलिस उसे दबोच कर गिरफ्तार कर लेती है ऐसा ही एक और प्रकरण देखने को मिला है।

जहां अवैध हथियारों सप्लाई करने की फिराक में नदी के किनारे बैठे दो तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 का इनाम भी घोषित किया ।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के इस नदी के किनारे के आसपास अवैध हथियारों की तस्करी चरम सीमा पर चल रही थे जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा बार-बार बताई जा रही थी तो स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर दो अभियुक्तों को मैं हत्यारों के गिरफ्तार कर लिया है।

जामा तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 8 तमंचे एक पोनिया बरामद की है पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की है जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम परौली से खरीद कर लाते हैं जिन्हें यह अन्य जनपदों के अलावा मैनपुरी में भी अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं पकड़े गए व्यक्ति अच्छे तस्कर हैं जो 1 साल से इस कारोबार में लिप्त थे।

बदमाशों ने बोला पॉवर हाउस में धाबा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर की लूटपाट

इन तस्करों को गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम एवं थाना पुलिस को ₹10000 का इनाम घोषित किया गया है।

LIVE TV