अवैध वसूली में लिप्त मिले डॉक्टर, मरीजों की शिकायत पर उठाया गया कदम!

Reporter-Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर – जनपद बलरामपुर प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है। इस जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह से व्यवस्था चरमराई हुई है । जनपद में स्थापित सरकारी अस्पतालों में एक ओर जहां डॉक्टरों की कमी के कारण मरीज अन्य जनपदों में जाने के लिए मजबूर है, वहीं जो चिकित्सक तैनात भी हैं, उनके द्वारा धन उगाही किए जाने की शिकायत बराबर मरीजों द्वारा की जा रही हैं।

आज इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल जिला संयुक्त चिकित्सालय में अचानक जांच करने पहुंची । एक मरीज की शिकायत पर उन्होंने रंगे हाथ डॉक्टर को रुपए वापस करने के लिए निर्देश दिया और चिकित्सक ने मरीज से लिए गए रुपए को वापस किया। श्रीमती बंसल ने चिकित्सकों को मरीजों के साथ व्यवहार सही रखने तथा किसी भी प्रकार की अवैध वसूली ना करने की हिदायत दी है ।

जिला संयुक्त चिकित्सालय में काफी दिनों से डॉक्टरों द्वारा जांच के नाम पर रुपए लिए जाने की शिकायतें आ रही थी । आज महिला आयोग सदस्य सुनीता बंसल जब चिकित्सालय परिसर में पहुंची तो वहां मौजूद कुछ मरीजों ने सीटी स्कैन तथा अन्य जांच के नाम पर रुपए वसूले जाने की शिकायत की । सदस्य ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू की जिस पर शिकायत सही पाई गई।

श्रीमती बंसल ने शिकायतकर्ता शहजाद अली के साथ डॉ नितिन चौधरी के कक्ष में पहुंची और उनसे मरीज से लिए गए रुपए वापस करने को कहा, जिसके बाद डॉ नितिन चौधरी ने मरीज द्वारा लिया गया अवैध वसूली का ₹300 सार्वजनिक रूप से सबके समक्ष वापस किया गया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके बाजपेई सहित तमाम चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ अवैध वसूली या बाहर से दवा लिखने जैसी घटनाएं अगर इसी प्रकार आती रही तो सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौ रक्षा विभाग ने सरकार को लिया आड़े हाथों, प्रेस वार्ता में कही ये बात

श्रीमती बंसल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय के ओपीडी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, दवा कक्ष, पैथोलॉजी लैब, सिटी स्कैन लैब सहित कई वार्डों का भी निरीक्षण किया । उन्होंने मरीजों तथा तीमारदारों से हालचाल जाना । अस्पताल में स्थापित रसोई का भी उन्होंने निरीक्षण किया और मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया ।

LIVE TV