प्रशासन के अवैध खनन रोकने के सारे दावे फेल, जान लें कारण…

REPORT  -SACHIN TYAGI

बागपत। खनन माफियाओं द्वारा किसानों पर दबंगई दिखाकर मारपीट करने के मामले में लोगो में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है जिससे गुस्साये सैंकड़ो ग्रामीणों ने आज खनन पर धावा बोलकर खनन को बन्द करा दिया और वहां पर मौजूद खनन माफिया के गुर्गों को भी दौड़ा दिया है जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साये किसानों ने जेसीबी मशीन से खनन के रास्तों में गड्ढे खोदकर बन्द करा दिया और खनन को नही चलने देने की चेतावनी दी है आरोप है कि बागपत प्रशासन अवैध खनन करा रहा है हथियारों के सहारे खनन माफिया यमुना का सीना चीर रहे है।

अवैध खनन
बागपत में प्रशासन अवैध खनन रोकपाने  में नाकाम है और माफिया यमुना का सीना चीर रहे है। जिसके कारण किसानों ओर माफियाओं में टकराव उत्पन्न हो गया है। जानकारी के बाद भी जिलाधिकारी बागपत शकुंतला गौतम ने अवैध खनन बंद नहीं कराया है। जिसके विरोध में किसानो ंने पंचायत कर आरपार की लडाई का ऐलान कर दिया है।

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही , दांव पर छात्रों का जीवन…

आपको बता दे कि मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है जहां पिछले कई महीनों से यमुना नदी में बालू खनन किया जा रहा है और हथियारों से लैस खनन माफिया के गुर्गे आए दिन खेतो में काम करने जाने वाले लोगो के साथ मारपीट करते है और कल शाम भी गांव के ही रहने वाले किसान नीटू के साथ माफिया के गुर्गों ने लाठी डंडों ओर हथियारों की बटों से मारपीट की थी जिससे गुस्साये किसानों ने आज गांव के खनन माफियाओं के खिलाफ पंचायत कर खनन पर धावा बोल दिया और वहां पर मौजूद माफिया के गुर्गों को खदेड़ दिया ।

जेसीबी मशीन से खनन के रास्तों में गड्ढे खोदकर रास्ता बंद कर दिया वही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लोगो को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन किसानों ने खननं को नही चलने देने की चेतावनी दी है वही मामले को लेकर खनन के लिए जिम्मेदार अधिकारी बोलने को लिए तैयार नहीं है। वही कुछ भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रशासन अवैध खनन कराकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है।

LIVE TV