अवध एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसा जा रहा घटिया खाना, छापा

ट्रेनों में यात्रियों को घटिया खाना परोसे जाने की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को अवध एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में छापा मारा। गंदगी के बीच पकता खाना, नॉन ब्रांडेड पानी की बिक्री और मनमाना दाम वसूली की शिकायत मिली। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस में खाना खाने के बाद यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली है। पूर्वोत्तर रेलवे के एसीएम एमपी सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया।

अवध एक्सप्रेस

यात्रियों की शिकायतें
हमसफर में बिक रहा नॉन ब्रांडेड पानी
पैसेंजर उत्कर्ष सिंह ने बताया कि वह आनंदविहार से गोरखपुर के लिए हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, जिसमें नॉन ब्रांडेड पानी बिक रहा था। जो लिनेन मिला था, वह इस्तेमाल लायक नहीं था। वहीं 12595 गोरखपुर आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस के पैसेंजरों ने शिकायत दर्ज कराई कि तकिए के कवर, कंबल व बेडशीट बहुत ही गंदी थी।

जिंदगी में पानी हो सफलता तो शनि को इस तरह से रखें खुश, जानें क्या है उपाय

एसी कूलिंग ठप, यात्री पसीने-पसीने 
गोरखपुर पनवेल के यात्री प्रशांत वर्मा ने एसी कूलिंग ठप होने की शिकायत डीआरएम से की। फैजाबाद-दिल्ली के यात्री अखंड सिंह ने कहा कि थर्ड एसी बोगी बी-2 की कूलिंग खराब थी।

गंदगी के बीच सफर की मजबूरी
लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस के यात्री विनय कुमार ने बताया कि थर्ड व सेकंड एसी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस के पैसेंजर प्रखर गोयल ने कहा कि बी-5 बोगी में भयंकर गंदगी के बीच यात्रा करनी पड़ी। वैशाली एक्सप्रेस की एस-2 बोगी के यात्री राजीव मिश्र ने बताया कि शौचालय की गंदगी बहते हुए सीटों तक पहुंच गई।

मॉर्डन लाइफस्टाइल बन रही है बीमारियों का कारण, जानें ऐसे में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान…

बिजली गुल, पंखे बंद
शहीद एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे पैसेंजर आशीष ठाकुर ने कहा कि एस-5 बोगी में बिजली नहीं होने से पंखे बंद रहे, जिससे यात्री पसीने से तरबतर हो गए। पैसेंजर श्याम तिवारी ने ताया कि मेमो ट्रेन में न तो लाइट थी और न ही पंखे काम कर रहे थे। विवेक कुमार दुबे ने कहा किअर्चना एक्सप्रेस की एस-10 बोगी मे पंखे खराब थे।

LIVE TV