अलीबाबा को लेकर भिड़े फ्लिपकार्ट और स्नेपडील

gf_56f8b25d84758एजेन्सी/नई दिल्ली : चीन की प्रमुख ईकामर्स कंपनी अलीबाबा भारतीय बाजार में अपने पैर ज़माने की योजना बना रही है और इसको लेकर भारत की शीर्ष आनलाइन खुदरा कंपनियों- फ्लिपकार्ट तथा स्नैपडील- में आज सोशल मीडिया पर तकरार हो गई. अलीबाबा ने भारतीय ई कामर्स कंपनी paytm व स्नैपडील में निवेश किया है. अलीबाबा कंपनी ने हाल ही में कहा था कि उसकी भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से आने की योजना है. इस घटनाक्रम के मद्देनजर फिलपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने टवीटर पर लिखा, अलीबाबा ने अब सीधे तौर पर अपना परिचालन शुरू करने का फैसला किया है जो बताता है कि भारत में उनके निवेश का अब तक का प्रदर्शन कितना खराब रहा है. स्नैपडील के कुणाल बहल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई और टवीटर पर कहा कि, क्या मोर्गन स्टेनली ने फिलपकार्ट में 5 अरब डालर के बराबर की बाजार हैसियत हाल में गटर में नहीं बहा दी. अपने कारोबार पर ध्यान दो, टीका टिप्पणी छोड़ो. गौरतलब है कि अलीबाबा चाइना की वन97 कम्युनिकेशंस में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसका संचालन paytm करती है. फरवरी में मोर्गन स्टेनली के अधीनस्थ एक म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश के मूल्यांकन में फिलपकार्ट के शेयरों का मूल्यांकन 27 प्रतिशत दिया था. इस फर्म ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसने फिलपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी की कीमत दिसंबर 2015 में 5.893 करोड़ डालर आंकी जो जून 2015 में 8.062 करोड़ डालर थी. 

LIVE TV