अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद स्थगित, हरिद्वार की तर्ज पर होता कार्यक्रम

अभिनव त्रिपाठी

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हरिद्वार की तरह अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद को स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि 22 व 23 जनवरी को अलीगढ़ में धर्म संसद का आयोजन किया जाना था जिसकी घोषणा निरंजनी अखाड़े की तरफ से की गई थी। लेकिन अब इस धर्म संसद का आयोजन नहीं किया जाएगा। फिलहाल इसका आयोजन कब होगा इस पर कोई सूचना नहीं मिली है। 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव होने वाला है। हरिद्वार धर्म संसद को लेकर जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवर को आयोजित की जाने वाली धर्म संसद का आयोजन निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा के द्वारा किया जाता। इस धर्म संसद में सिर्फ संत ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया था। जिसमें ये हुए सभी व्यक्तियों को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता दी जाती। यह धर्म संसद गांधी पार्क क्षेत्र के रामलीला मैदान में आयोजित की जाती। हरिद्वार में जब पिछली धर्म संसद हुई थी तो कुछ घृणित भाषण की वजह से इसकी खूब ज्यादा आलोचनाएं हुई थी।

LIVE TV