अलीगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, इंटरने सेवाएं बंद

REPORT- arjun varshney

अलीगढ़ – अलीगढ़ में जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतज़ामात किये है, हालांकि ज़िला प्रशासन के अनुसार इस बार इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की जाएंगी।

आपको बता दें अलीगढ़ के ऊपर कोट इलाके में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शाम को पुलिस पर जमकर पथराव हुआ था, जिसको लेकर अब पुलिस कड़ा रुख अपना रही है, तो वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है, वह इलाके में पीएसी और सिविल फोर्स तैनात कर दी है, पूरे देश में सी ए ए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसके साथ साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।

बीते दिनों भी एएमयू में जमकर बवाल हुआ था, जिसमें छात्रों के साथ शरारती तत्वों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, तो वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी अलीगढ़ में बंद रही थी, अगर प्रशासन की मानें तो कल अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की जाएगी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरी ने बताया कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

9 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

तो वही आर ए एफ के साथ पीएसी और सिविल पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए एएमयू और जामा मस्जिद सहित ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं अलीगढ़ के सभी संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है।

LIVE TV