अलीगढ़ को यूनिवर्सिटी देकर बीजेपी ने एक साथ साधे हैं 5 समीकरण!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बजा दिया है। अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी के शिलान्यास का कार्यक्रम भले ही सरकारी हो लेकिन इसके जरिए कई समीकरणों को साधने की कवायद की गयी है। इस कार्यक्रम के जरिए ही बीजेपी ने किसान आंदोलन को कमजोर साबित करने और अपने एजेंडो को बरकरार रखने का संकेत दे दिया है।

जाट समाज को साधने की कवायद

तकरीबन एक साल से किसान आंदोलन जारी है। इसी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट भाजपा से काफी नाराज हैं। इस दौरान स्थानीय रियासत के जाट राजा रहे महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर एक अलग संदेश देने का प्रयास किया गया है। पीएम ने संदेश देने की कोशिश की है कि जिस स्वतंत्रता सेनानी को पहली कभी उचित सम्मान नहीं मिला वह देने का काम भाजपा कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह जिस तरह से एक लक्ष्य, एकनिष्ठ होकर भारत की आजादी को लेकर जुटे रहे वह आज भी हमें प्रेरित करता है।

कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाने का किया गया प्रयास

पीएम मोदी ने इस दौरान इस बात का जिक्र किया कि किस तरह से राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पहले विश्व युद्ध के दौरान ही अफगानिस्तान से भारत की पहली निर्वासित सरकार बनाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के कई नायकों का पहले परिचय तक नहीं करवाया गया।

कई समाज को एक साथ साधने का प्रयास

पीएम ने यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के दौरान ही पूर्व सीएम कल्याण सिंह का जिक्र किया। यह जिक्र कर उन्होंने एक संदेश दिया कि उनके नेता भाजपा के लिए कितने आदरणीय है। कल्याण सिंह को एक बड़ा वर्ग समूह आज भी अपने नेता के तौर पर याद करता है। पीएम ने वहां महाराजा सुहेलदेव, दिनबंधू, छोटू राम का भी हवाला दिया। इसी के साथ यह भी कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम हस्तियों से नई पीढ़ी को परिचित करवाने का प्रयास हो रहा है।

गुजरात-यूपी कनेक्शन जोड़ने की कवायद

इस शिलान्यास के दौरान ही गुजरात और यूपी कनेक्शन को जोड़ने की कवायद भी देखने को मिली। पीएम ने अपने भाषण में अलीगढ़ के एक मुस्लिम ताला कारोबारी की भी कहानी सुनाई, जो कारोबार के लिए उनके गांव जाते थे। वह जितने दिन वहां रुकते थे अपनी कमाई पीएम मोदी के पिता के पास ही हिफाजत के लिए रख देते थे।

हिंदुत्व कार्ड

भाषण के दौरान ही राधाष्टमी की बधाई भी पीएम मोदी के द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि के कण-कण में राधा ही राधा हैं। पीएम ने पिछली सरकार की खराब कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी से पलायन औऱ पुश्तैनी घर छोड़कर लोगों को जाना पड़ता था। लेकिन आज अपराधी कोई अपराध करने से पहले 100 बार सोचते हैं।

रिश्वत न मिलने पर चकबन्दी लेखपाल ने किसान को दी गाली, फिर बेटी से रेप की धमकी भी दी

LIVE TV