अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर बस-ट्रैक्टर आमने-सामने की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

Report – R.B.Dwivedi/Etah

खबर एटा से है जहाँ एक तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला है जहाँ एक निज़ी बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रोली में आमने सामने की हुई भीषण भिड़ंत हो गई जिसमे ट्रैक्टर चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच शुरु कर दी है।

वही ये पूरा मामला जनपद एटा के थाना अलीगंज के कायमगंज-फरूखाबाद रोड़ के एस्सार पेट्रोल पंप के सामने का है, जहाँ दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही विमल ट्रेवल्स की निज़ी बस के चालक ने सामने से आ रहे ईंटों भरे ट्रैक्टर मैं टक्कर मार दी.

चालक की मौत

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और उसका चालक ओमबीर पुत्र बाबू सिह निवासी सरौठ पुवायां थाना जसरथपुर फ़टे हुए ट्रैक्टर के बीच मैं ही फस गया और ईंट उसके ऊपर जा गिरी,एक्सीडेंट हुआ देख बस चालक और सवारी वहां से फरार हो गई।

वही सूचना पर पहुची अलीगंज के कोतवाल पंकज मिश्रा सहित भारी पुलिस बल और एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए, और घायलों को तुरंत उठाकर एम्बुलेंस से अलीगंज सी एच सी भिजवाकर एडमिट कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सक ने घायल चालक को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पर सी.ओ अजय भदौरिया व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए,पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

10 फीट गहरे नाले में गिरी गाय, दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

मृतक चालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। वही आपको सनद रहे कि इसी ट्रेवल्स की बस का भीषण एक्सीडेंट बीते बर्ष यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ था.

जिसमें 20 से अधिक यात्रियों को जान गंवानी पड़ी थी। वही सरकार कोई सी रहे पर ये निज़ी बस माफिया पुलिस व यातायात बिभाग के अधिकारियों को मोटी रकम देकर धड़ल्ले से हर मार्ग पर अपनी बसों का संचालन धड़ल्ले से कर रहे है इनको कोई रोकने वाला नही है।

वही दिल्ली के मोरी गेट से चलने वाली इन बसों मैं सवारियां कम होती है पर लाखों के टैक्स की चोरी जरूर होती है इन निजी बसों में प्रतिदिन करोड़ों का सामान रोज ढोया जाता है और सरकार को रोज लाखों का चूना जरूर लगाया जाता है और पुलिस, सेल टैक्स बिभाग इन पर कोई कार्यवाही नही कर पाता है।

LIVE TV