अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस, जानिए आखिर क्यों सेलेलाइट के जरिए भी की जा रही मॉनिटरिंग

अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां बढ़ गयी हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों की ओर से श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में मिले हमले के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर गड़ा दी है।

मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि 300 से भी ज्यादा नंबर इस समय खुफिया एजेंसियों के रडार में आ चुके हैं। वहीं कई स्तरों पर मॉनिटरिंग के साथ ही सेटेलाइट के जरिए भी यूपी पर नजर रखी जा रही है। इन सभी चीजों के साथ ही सेना की इंटेलिजेंस विंग ने भी सूबे में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं आयोध्या और नजदीकी जिलों में तेज तर्रार अफसरों की तैनाती कर दी गयी है। इसके साथ ही अचूक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं।

आपको बता दें कि 5 अगस्त को पीएम के अयोध्या आने से पहले यूपी पुलिस अभेद सुरक्षा घेरा बनाने में जुटी है। इसी के साथ ही आसपास के जिलों में भी सुरक्षा चाक चौबंद रखने के इंतजाम किये जा रहे हैं। अयोध्या के आसपास के जिलों में एडीजी से डीआईजी स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। इसी के साथ यह सभी लोग 6 अगस्त तक अपने अपने जिलों में डेरा जमाकर सुरक्षा गतिविधियों को संभालेंगे।

LIVE TV