अलर्ट: जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरुरी काम, 6 दिन रहेगी हड़ताल

अगर आपके भी बैंक में कुछ जरुरी काम हैं तो उनको जल्द निपटा लें. नहीं तो आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यों कि जल्द ही लगभग सभी बैंक अपनी मांगों को लेकर 6 दिन तक हड़ताल पर जाने वाले हैं. ऐसे में अगर आप का कोई जरुरी काम है तो आपको बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. बैंक यूनियन ने पूरे देश में 11 मार्च से 3 दिनी हड़ताल का ऐलान किया है.

बैंक हड़ताल

ये हड़ताल मांगें पूरी न होने पर आगे भी बढ़ाई जा सकती है. यानी 11 मार्च, 12 मार्च और 13 मार्च 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रह सकते हैं। 10 मार्च को होली के त्योहार के अवसर पर बैंक बंद होंगे। वहीं 14 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार को, इसलिए उस दिन भी आप बैंक का कोई कामकाज नहीं कर पाएंगे।

बैंक सेवाएं रहेंगी ठप्प-

इस हड़ताल से देश की सभी बैंकों में बैंक सेवायें पूरी तरह से ठप्प रहने वाली हैं. ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीरेंस और कर्ज वितरण जैसी विभिन्न सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे।

पहली अप्रैल से शुरू होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल-

बैंक यूनियन ने ये चेतावनी दी है अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो सभी बैंक 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पहुँच जायेंगे. ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंक खुले रहेंगे।

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगा श्रृद्धालुओं का तांता, लगाई आस्था की डुबकी

क्यों हो रही है हड़ताल-

दिल्ली के प्रदेश बैंक कर्मचारी यूनियन के महासचिव अश्वनी ने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक तीन दिन तक हड़ताल करेंगे।

LIVE TV