खुलासा : आतंकियों तक पैसे पहुंचाने के लिए ये तरीका इस्तेमाल करते हैं हुर्रियत नेता

अलगाववादी नेताश्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अलगाववादी नेता नईम खान और शहिद-उल-इस्लम के घर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में जांच एजेंसी को हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के लेटर हेड मिले हैं। जिनके जरिए आतंकी इन नेताओं से पैसे की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार पर विपक्ष ने लगाया भद्दा आरोप, कहा- दोहरा गेम खेल रही है भाजपा

एनआईए ने लश्कर-ए-तैयाबा व हिजबुल मुजाहिदीन के लेटर हेड, पेन ड्राइव लैपटॉप मिले जिनको जब्त कर लिया गया। अलगाववादी नेता सैयद गिलानी पर भी फंडिंग को लेकर आरोप लगे हैं।

जानकारी के अनुसार कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी और अलगाववादी गुटों को मिल रही वित्तीय मदद का पाकिस्तान से ईमेल के जरिये भेजा जा रहा ब्यौरा एनआईए के हाथ लगा है।

एक निजी चैनल आज तक के अनुसार, नईम खान और शाहिद-उल-इस्लाम के यहां छापेमारी के दौरान लश्कर के लेटर हेड की तस्वीर ली है। जो कि सादा लेटर है। दूसरे लेटर में हिजबुल कमांडर ने मूल रूप से उर्दू में लिखा है, जिसे एनआईए ने हिंदी में अनुवाद कराया है।

सीमा पार से कश्मीर को दहलाने और पत्थरबाजों को पैसा देने के मामले में एनआईए सात हुर्रियत नेताओं से पूछताछ कर रही है, जिन्हें कल ही दस दिनों की रिमांड पर भेजा गया है।

शाहीद-उल-इस्लाम जो कि एनआईए की गिरफ्त में है। एनआईए के मुताबिक लश्कर के एरिया कमांडर इन हुर्रियत नेताओं से लेटर लिख कर आतंक के लिए पैसे मांगते हैं।

यह भी पढ़ें:-निजता का अधिकार मौलिक अधिकार, मगर सशर्त : केंद्र

बता दें जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर अलगाववादियों पर आरोप लगे थे कि इन लोगों ने धन की फंडिंग की है। इसके बाद एनआईए ने हुर्रियत नेताओं पर बड़ी कार्रवाई करी गयी।

LIVE TV