कश्मी र में पत्थरबाजों की सरगना हुई गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को अलगाववादी संगठन ‘दुख्तरान-ए-मिल्लत’ की प्रमुख आसिया अंद्राबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आसिया भूमिगत हो गई थीं, और वह घाटी में मौजूदा अशांति के दौरान हिंसा भड़काने व पत्‍थर फेंकने वालों को उकसाने की साजिश रच रही थीं।

आसिया अंद्राबी

सूत्रों ने कहा कि वह यहां 88 दिनों लंबी अशांति के दौरान भारत-विरोधी और आजादी समर्थक बयान जारी करती रही हैं, जबकि वह कई लंबित मामलों में वांछित हैं।

अंद्राबी उन शीर्ष नेताओं में से हैं, जो अब तक गिरफ्तारी से बचती रही हैं। जबकि यहां नौ जुलाई को हुई हिंसा के बाद से अन्य सभी अलगाववादी नेताओं को घाटी में अशांति के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

आसिया अंद्राबी पाकिस्तान का सपोर्ट करने वाली अलगाववादी नेता हैं। 2015 में 14 अगस्त को पाकिस्तान का झंडा फहराने पर गिरफ्तार किया था। आसिया का जन्म 1962 में श्रीनगर में हुआ था। आसिया ने श्रीनगर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की।  मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद ने एक रैली में खुलासा किया था उसकी फोन पर आसिया से बात हुई थी।

LIVE TV