अलगाववादियों का बंद रोकने के लिए दक्षिण कश्मीर में कर्फ्यू

अलगाववादियों का बंदश्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में सोमवार को अलगाववादियों का बंद रोकने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस के अनुसार, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में कर्फ्यू लागू रहेंगे, जबकि श्रीनगर, कुपवाड़ा, सोपोर तथा बारामूला के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंध जारी रहेंगे। अनंतनाग में अलगाववादियों ने मार्च का आह्वान किया है।

घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से भड़की हिंसा व तनाव के मद्देनजर सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक तथा शब्बीर शाह सहित सभी बड़े अलगाववादी नेताओं को या तो उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है या एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है।

अलगाववादियो ने 29 जुलाई तक बंद का आह्वान किया है। इस बीच, हिंसा के दौरान घायल एक अन्य युवक समीर अहमद वानी की रविवार शाम मौत हो गई, जिसके बाद हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।

घाटी के स्कूलों एवं कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश रविवार को समाप्त हो गया। राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने छुट्टियां खत्म होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “घाटी में अब यह विभिन्न जिला प्रशासनों पर निर्भर है कि वे अपने क्षेत्रों में किन संस्थानों को खुलने की अनुमति देते हैं।”

LIVE TV