अरुणांचल में शहीद हुए चमोली के जवान का सम्मान सहित हुआ अंतिम संस्कार

REPORTER-PUSKAR NEGI/CHMOLI

अरुणांचल में तैनात 40 वर्षीय पायनियर प्रमोद कुमार का पार्थिव शरीर आज अपने गांव पीपलकोटी नोरख पहुंचा, प्रमोद कुमार एक मिशन के दौरान शहीद हो गये थे। प्रमोद का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा. तो परिवार को संभालना मुश्किल हो गया.

चमोली

परिवार में शहीद की पत्नी, माता, दो लड़के व एक बेटी है. जो कि अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार शहीद प्रमोद पर ही निर्भर था और आज परिवार के सर से साया निकल गया है।

शहीद के अंतिम दर्शन के दौरान उनकी पत्नी ने अपने पति को सेक्यूट कर अंतिम विदाई दी. माँ ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
उसके बाद शहीद प्रमोद कुमार के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ बिरही अलकनंदा घाट पर ले जाया गया.

जूनियर NTR के बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

जहां उनके पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी। भारी संख्या में लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
उनके दोस्तों का भी कहना है कि प्रमोद हमेशा ही आर्मी में जाने की बात करता था, और 10 पास करते ही वह भर्ती हो गया था। देशभक्ति का जज्बा हमेशा उसके जहन में रहता था।

LIVE TV