केजरीवाल बोले, गांधी परिवार के पास मोदी के कुछ राज

अरविंद केजरीवाल
Photo Courtesy-Google

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री देखने के पीछे हाथ धोकर पड़े केजरीवाल ने अब एक नया खुलासा किया है। इस खुलासे में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि वह गांधी परिवार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाते हैं।

अरविंद केजरीवाल के निशाने पर पीएम

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि गांधी परिवार के पास मोदी जी के कुछ राज हैं। इस कारण वह कभी गांधी परिवार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पाते। इससे पहले केजरीवाल अगस्‍टा वेस्‍टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सांठगांठ का आरोप लगा चुके हैं।

दरअसल ये अगस्‍टा वेस्‍टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील यूपीए के शासनकाल में हुई थी। वहीं इसमें अब इटली की एक अदालत का फैसला आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया। कहा जा रहा है कि 53 करोड़ डॉलर का ठेका पाने के लिए कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को 100-125 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी थी। इतालवी कोर्ट के फैसले में पूर्व आईएएफ चीफ एस पी त्यागी का भी नाम सामने आया है। वहीं इस मामले में फैसला सुनाते हुए जज ने चार बार कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र‍ किया है।

मामले में सोनिया का नाम आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी को निशाना बनाते आए हैं। इस मामले पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती भी दी। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।

भारतीय वायुसेना के लिए 12 वीवीआईपी हेलि‍कॉप्टरों की खरीद के लिए एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ साल 2010 में किए गए 36 सौ करोड़ रुपए के करार को जनवरी 2014 में भारत सरकार ने रद्द कर दिया। इस करार में 360 करोड़ रुपए के कमीशन के भुगतान का आरोप लगा। कमीशन के भुगतान की खबरें आने के बाद भारतीय वायुसेना को दिए जाने वाले 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की सप्लाई के करार पर सरकार ने फरवरी 2013 में रोक लगा दी थी। जिस वक्त करार पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया उस वक्त भारत 30 फीसदी भुगतान कर चुका था और तीन अन्य हेलीकॉप्टरों के लिए आगे के भुगतान की प्रक्रिया चल रही थी।

LIVE TV