केजरीवाल ने पीएम पर लगाया बड़ा आरोप, कुछ यूं मिला जवाब

अरविंद केजरीवालनई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इन दिनों 36 का आंकडा चल रहा है। दिल्‍ली के सीएम ने बुधवार को पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी बौखला गए हैं और वह उनकी हत्‍या तक करवा सकते हैं। वहीं इस सबसे दूर मोदी सरकार दिल्‍ली के विकास में लगी दिख रही है।

अरविंद केजरीवाल केे आरोप का जवाब

आपको बता दें कि दिल्ली में सड़क परिवहन और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार ने एक प्लान तैयार किया है। केजरीवाल सरकार जहां आरोप लगाती रह गई वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने उस योजना पर काम भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी प्रोजेक्ट्स पर लगभग आठ सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से 80 फीसदी रकम केंद्र सरकार देने के लिए राजी हो गई है।

क्या हैं ये योजनाएं

दिल्ली को जाम फ्री करने के लिए दिल्ली के अहम और भीड़भाड़ वाले आईटीओ ने ये प्रॉजेक्ट डिजाइन किया है। आईटीओ में मेट्रो के दो और एक रेलवे स्टेशन है। लेकिन तीनों की दिशा अलग है। ऐसे में लोगों के सड़क पार करने के कारण जाम लगता है। इस समस्या से निपटने के लिए आईटीओ पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट को जोड़ने के लिए स्काईवॉक बनाया जाएगा।

LIVE TV