अरविंद केजरीवाल के लिए नई मुसीबत बना बीजेपी का ये बड़ा नेता

अरविंद केजरीवालनई दिल्ली। भाजपा नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के निशाने पर अब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ गए हैं। स्‍वामी ने अब केजरीवाल की आईआईटी खड़गपुर से डिग्री लेने की एडमिशन प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने इससे जुड़े सारे ब्‍योरे भी मांगे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और आप ने पीएम मोदी की दिल्ली यूनिवर्सिटी की डिग्री को लेकर सवाल खड़े किए थे।

अरविंद केजरीवाल पर सवाल

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक आरटीआई याचिका का जवाब मांगा है। इस याचिका के जरिए आईआईटी खड़गपुर से पूछा गया था कि बीटेक पाठ्यक्रम में किस आधार पर केजरीवाल को प्रवेश दिया गया। साथ ही याचिका के जरिए यह भी जानना चाहा कि जेईई जैसे किसी भी देशव्यापी प्रतियोगिता में उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग क्या थी।

इस आरटीआई याचिका के जवाब में आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि उनके पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि आरटीआई के जवाब में यह बताया गया है कि 1980 के दशक में दिल्‍ली के आईआईटी खड़गपुर से केजरीवाल ने बीटेक ऑनर्स की डिग्री हासिल की थी। जवाब में यह भी बताया गया कि केजरीवाल का मकैनिकल इंजीनियरिंग में रोल नंबर क्या था। लेकिन आईआईटी ने उनके विषयों के ग्रेडशीट की कॉपी नहीं दी गई।

आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि पारदर्शिता कानून के कारण ऐसा करने की अनुमति नहीं है। आपको बता दें‍ कि कुछ समय से अरविंद केजरीवाल भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर हैं। दिल्ली के भाजपा सांसद महेशगिरी के केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन में सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए थे। तब उन्होंने कहा था कि जिस तरह उन्होंने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की असलियत उजागर की है। कुछ वैसे ही वह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की असलियत भी सबके सामने लाएंगे।

LIVE TV