अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब श्रीराम एयरपोर्ट पर काम तेज

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन किए जाने के साथ ही अयोध्या की डेवलपमेंट को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसीलिए अयोध्या की हवाई पट्टी को श्री राम एयरपोर्ट में तब्दील किया जा रहा है। यह तब्दीली सिर्फ नाम ही नहीं है बल्कि श्री राम एयरपोर्ट का विस्तार लगभग 600 एकड़ में किया जाएगा।

अयोध्या पहुंचे नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। नंद गोपाल नंदी कहा कि श्री राम एयरपोर्ट की क्षमता इस तरह की होगी कि 777 एक्स और डबल डेकर विमान की उड़ान भर सके। इसके लिए 525 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जिसमें 300 करोड़ रुपए अब तक खर्च किया जा चुका है। जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, इस बारे में जल्दी ही एक परीक्षा बैठक भी अधिकारियों की बुलाई जाएगी, जिसमें भूमि का अधिग्रहण शीघ्र करने और श्रीधाम एयरपोर्ट के कार्य को गति देने पर चर्चा होगी।

LIVE TV