अयोध्या जमीन विवाद के चलते ट्रस्ट ने वेबसाइट पर डाला खरीद का ब्योरा, रामभक्तों से की बड़ी अपील

अयोध्या में खरीदी गई जमीन अब एक बार फिर विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। वहीं जमीन खरीदी को लेकर घोटाला का आरोप विपक्ष द्वारा लगाया जा रहा है। जिसे लेकर अपनी सफाई पेश करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट पर जमीन खरीद से जुड़ा पूरा ब्योरा अपलोड किया है।

इस ब्योरा को अपलोड करने का उद्देश्य है कि अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश के रामभक्त जमीन प्रकरण की सच्चाई को परख और जान सके। ट्रस्ट ने रामभक्तों को जमीन प्रकरण से जुड़े सभी पहलूओं की जानकारी देने की मंशा से ही साइट पर अंग्रेजी में पूरी कहानी बताई है। इसे लेकर ट्रस्ट का मानना है कि जमीन खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती गई है, इससे पहले भी ट्रस्ट ने जमीन, मठ व आश्रम की खरीद की है। जमीन खरीद प्रकरण में ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगे हैं। गौरतलब है कि ट्रस्ट पर लगे आरोपों के मद्देनजर कुछ संतों ने भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

अब अगर देश में मंदिर के नाम पर इकट्ठा हुए चंदे को लेकर विपक्ष घिराव करेगी तो आम जनता का सवाल उठाना तो लाजमी है। जिसे लेकर ट्रस्ट अपनी सफाई में गलत आरोप लगाए जाने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ट्रस्ट के द्वारा खरीदी गई जमीनों का पूरा ब्योरा उसकी बेवसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया है लेकिन अब अन्य कई जरूरी सवालों का जवाब देना बाकी है।

LIVE TV