अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ में सिर्फ विदेशी राम भक्तों के दान की रकम पंजाब नेशनल बैंक में होगी जमा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  अब पंजाब नेशनल बैंक में भी खाता खुलवाएगा। इस खाते में सिर्फ विदेशी भक्त ही दान की रकम जमा कर सकेंगे। यह खाता सिर्फ विदेशियों के लिए खोला जा रहा है। गत दिनों हुई ट्रस्ट की बैठक में पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोले  जाने पर  सदस्यों में सहमति बन चुकी है।  अभी तक भारतीय स्टेट बैंक में ही ट्रस्ट का खाता है।

श्रीराम जन्म स्थल पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  भूमि पूजन करने के साथ मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि इसी के साथ  दान देने के लिए होड़  लगेगी। अभी तक ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक में दानदाताओं के लिए दान करने के विभिन्न प्रकार के विकल्प दिए हैं। 

ई- बैंकिंग के सभी प्लेटफार्म के जरिए दान करने की  सुविधा है।  युवा भी आराध्य को अपना सामर्थ अर्पित कर रहे हैं। स्टेट बैंक में ट्रस्ट के दो खाते संचालित हैं। गत माह ही इसी बैंक में पूर्व से संचालित  रामलला के खाते को इन्हीं खातों में मर्ज कर दिया गया है। रामलला के खाते को मिलाकर अब ट्रस्ट के खाते में तकरीबन 12 करोड़ की रकम जमा है।

LIVE TV