अयोध्या कचहरी ब्लास्ट पार आज आयेगा फैसला, हाई अलर्ट पर प्रशासन

REPORT:- RUPESH SRIVASTAV/AYODHYA

12 साल पहले फैज़ाबाद कचहरी में हुए सीरियल बम धमाके के मामले में विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। आज ही जुमे की नमाज है। नागरिकता संशोधन बिल और पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने की आशंका समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्षी दल आंदोलित है। जुमे की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से विरोध प्रदर्शन की आशंका है। इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। फैसले को लेकर मंडल कारागार से जिला कचहरी तक जहां कड़े सुरक्षा घेरे में जकड़ी गई है वहीं जुमे की नमाज को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने और किसी विरोध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ताकत झोंक दी है।

सघन तलाशी

जिला प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।साथ ही पुलिस बल से समन्वय के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है और पैरामिलिट्री फोर्स व एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है।संवेदनशील और मिश्रित इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की फौज मैदान में उतार दी गई है।

जिला पुलिस ने लोगों में शांति व सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए शहर से बिहार तक रूट मार्च कराया है।नागरिकता संशोधन बिल एनआरसी और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से बुलाए गए भारत महा बंद को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमकर बवाल हुआ था। जगह-जगह आगजनी तोड़फोड़ और हिंसा की गई थी।

अराजकता का आलम यह था कि और देश से लेकर केंद्र तक कानून व्यवस्था चिंता का विषय बनी। हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन किसी तरह का कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं साथ ही हर छोटी बड़ी गतिविधि पर सक्रिय नजर रखी जा रही है।वर्ष 2007 मैं 23 नवंबर को प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ कचहरी के साथ जनपद कचहरी में सीरियल बम धमाके हुए थे।

तीन लाख गांजे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला…

इस बम धमाके में एक वरिष्ठ अधिवक्ता समेत चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। प्रकरण की अदालती सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन किया गया और यह विशेष अदालत कई वर्षों से मंडल कारागार स्थित विशेष कक्ष में पूरे प्रकरण की सुनवाई कर रही है।

कचहरी सीरियल धमाका मामले की सुनवाई कर रहे अपर जनपद न्यायाधीश की अदालत ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसले के लिए आज की तिथि निर्धारित की है साथ ही आरोपियों को मंडल कारागार स्थित विशेष अदालत में तलब किया है।

कचहरी सीरियल धमाके के फैसले के मद्देनजर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह की ओर से जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की गई थी। हालात के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से अदालत की सुरक्षा व्यवस्था पर रखने के लिए कल दूसरी पर माक ड्रिल कराया गया था।

LIVE TV